Revolt Rv BlazeX 2025: जैसा कि आप सब जानते हैं इंडिया में पेट्रोल की कीमत बढ़ते ही जा रही है आए नए दिन पेट्रोल के कीमत में काफी बढ़ाव देखने को मिलता है, इसलिए एक मिडिल क्लास फैमिली को चाहिए एक ऐसी बाइक जो कि उसे ज्यादा से ज्यादा माइलेज निकाल कर दे जो कि उनके डेली खर्च को कम कर सके, और उन सारे फैमिली के लिए Revolt Rv BlazeX एक अच्छी बाइक हो सकती है।.
यह बाइक एक इलेक्ट्रिक बाइक है तो माइलेज का कोई दिक्कत नहीं होगा और पावरफुल 150 किल्लोमीटर का रेंज देदेती है सिंगल कर्ज में, इसकी और जानकारी लेते और आपको बताते है की ये बाइक क्यों इतनी अच्छी है।.
Revolt RV BlazeX 2025 Price
शानदार इलेक्ट्रिक बाइक जो कि डेढ़ सौ किलोमीटर रेंज देने में सक्षम है आपको इंडियन मार्केट के अंदर जल्द ही देखना शुरू होते दिखे जिसकी प्राइस लगभग ₹1.14 लाख तक हो सकती है।
Revolt RV BlazeX 2025 Battery
कोई भी इलेक्ट्रिक गाड़ी में सबसे जरूरी उसकी बैटरी होती है क्योंकि इलेक्ट्रिक गाड़ी के अंदर पेट्रोल यह सब का कोई काम नहीं होता है, और एक इलेक्ट्रिक गाड़ी में उसकी बैटरी है उसे पावरफुल बन पाती है। यह गाड़ी के अंदर आपको 3.24kWh की बैटरी दी गई है जो कि यह गाड़ी को डेढ़ सौ किलोमीटर से ज्यादा का रेंज देने में सक्षम करती है इस बैटरी से चलने वाला मोटर भी 4 किलो वाट का दिया गया है विशेष जानकारी के लिए आपका कर की कंपनी या फिर इसका ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
Unleashing the future of electric commuting! ⚡🚀 The all-new RV Blaze-X is here to redefine your ride with power, precision & smart innovation. Get ready to experience next-level performance with enhanced speed, torque & game-changing features. 🔥🏍️#RVBlazeX #revoltmotors https://t.co/YFHZB5njyn
— Revolt Motors (@RevoltMotorsIN) February 25, 2025
Revolt RV BlazeX 2025 Features
फीचर्स की भी कोई कमी नहीं है इस गाड़ी के अंदर यह गाड़ी का आप सब चीज जान चुके हैं लगभग 4 किलो वाट का एक जबरदस्त मोटर डेढ़ सौ किलोमीटर की जबरदस्त रेंज, के साथ फीचर में भी कोई कमी नहीं छोड़ी गई है यह बाइक और सारे क्या आता है जो की ओला इलेक्ट्रिक और भी कई टीवी गाड़ियां लेकर आती है जैसे की LED हैडलाइट, LED टेललाइट, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिस्क ब्रेक, फास्ट चार्जिंग।